मासीबेरा पहाड़ियों में मिला विस्फोटकों का जखीरा, संयुक्त सर्च अभियान में बड़ी सफलता

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुचाई थाना क्षेत्र के मासीबेरा हिल इलाके से सुरक्षाबलों ने एक बड़े विस्फोटक जखीरे को बरामद किया है। प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा वर्षों पहले सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इन विस्फोटकों को छिपाकर रखा गया था।
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 31 जुलाई को दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम मासीबेरा के अत्यंत दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों में दिनभर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया।
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक नीले रंग का प्लास्टिक कंटेनर और एक बड़ा स्टील कंटेनर मिला, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई थी। बरामदगी में 60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर (20 पैकेट प्लास्टिक कंटेनर में और 40 पैकेट स्टील कंटेनर में, प्रत्येक 1 किलो), साथ ही 10 पैकेट वैसलीन पेट्रोलियम जैली (प्रत्येक 42 ग्राम) शामिल हैं। अमोनियम नाइट्रेट अत्यंत घातक विस्फोटक तत्व माना जाता है, जिसका उपयोग माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने में करते रहे हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही बरामद सामग्री को नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय कर दिया, ताकि क्षेत्र के आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय रहते इस विध्वंसक योजना को विफल कर दिया गया है, जो माओवादी संगठन की लगातार सक्रियता और मंशा को दर्शाता है। हालांकि, सुरक्षाबल हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
संयुक्त अभियान में विभिन्न बलों की प्रभावी सहभागिता रही, जिसमें आपसी समन्वय और रणनीतिक कार्यशैली के चलते क्षेत्र को संभावित बड़े नुकसान से बचा लिया गया। पुलिस ने इस संबंध में विधिसम्मत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही अन्य संभावित ठिकानों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।