मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, खंभे से बांधकर की पिटाई, पुलिस को सौंपा

चतरा। हंटरगंज के बलूरी डाटम गांव में बीती रात मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की और बाद में हंटरगंज थाना पुलिस को सौंप दिया।
घटना बलूरी निवासी मुकेश कुमार की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी से जुड़ी है। बताया गया कि देर रात तीन चोर बाइक चोरी कर फरार हो रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें संदिग्ध हालत में देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों की सतर्कता से काफी मशक्कत के बाद एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पकड़े गए चोर की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर निवासी सुशील कुमार के रूप में की गई है। वहीं, भागने वाले दो अन्य चोरों की पहचान मदनपुर के ही गुड्डू और दिनेश कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, चोर के पास से मास्टर चाबी भी बरामद की गई, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।