Politics

राज्यसभा में अमित शाह का पलटवार: “कोई हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता”, चिदंबरम और कांग्रेस पर जमकर निशाना

 

नई दिल्ली।राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चल रही विशेष बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “कोई हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता” और “हिंदू आतंक का झूठा नैरेटिव कांग्रेस ने गढ़ा था।”

अमित शाह ने चिदंबरम के बयान का जवाब देते हुए कहा, “चिदंबरम साहब ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ निर्णायक था। मैं पूछना चाहता हूं — 1965 की लड़ाई क्या निर्णायक थी? फिर आतंकवाद क्यों फैला? 1971 की लड़ाई क्या निर्णायक थी? फिर भी आतंकवाद क्यों जारी रहा?” उन्होंने कहा कि जब तक दुश्मन या तो डर नहीं जाता या सुधर नहीं जाता, निर्णायक अंत संभव नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा कि इतने सालों तक आतंकियों को डराने की कोई ठोस कोशिश नहीं हुई, इसलिए वे नहीं डरे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है और उनके दिलों में खौफ भर दिया है।

अमित शाह ने मुंबई हमलों को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस पुराने बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “मुंबई हमला आरएसएस ने कराया है।” इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शाह बोले, “हिंदू आतंक का शिगूफा किसने छोड़ा? देश की जनता के सामने मैं गर्व से कहता हूं — कोई हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता।”

गृह मंत्री के इस बयान के दौरान सदन में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने मेज थपथपाकर समर्थन जताया। वहीं, विपक्षी बेंचों पर कुछ हलचल देखने को मिली, लेकिन चिदंबरम की गैरहाजिरी में कोई सीधा जवाब नहीं आया।

इस बहस के जरिए अमित शाह ने न सिर्फ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को रेखांकित किया, बल्कि कांग्रेस पर राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर कमजोर नीति अपनाने का आरोप भी लगाया।

Related Posts