वरिष्ठ नागरिकों की फिटनेस और उत्साह का दिखा अद्भुत संगम, टाटा स्टील ने कराया कैरम चैंपियनशिप का आयोजन

जमशेदपुर।टाटा स्टील खेल विभाग द्वारा जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीनियर सिटिजन फ़न एंड फ़िटनेस लीग 2025-26 के अंतर्गत सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन टाटा समूह के प्रेरणास्रोत संस्थापक जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा।
इस चैंपियनशिप में 20 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें 83 वर्ष से अधिक आयु के दो प्रतिभागी आकर्षण का केंद्र रहे। महिला वर्ग की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिसमें चार महिला प्रतिभागियों ने सक्रियता से खेल में हिस्सा लिया। आयोजन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के बीच खेल भावना, फिटनेस जागरूकता और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में टाटा स्टील के स्पोर्ट्स विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उनके जोश और जज़्बे की प्रशंसा की। आयोजन के सफल संचालन में खेल विभाग से हसन इमाम, फिरोज़ खान, नीलम कुमारी और संजय मिश्रा ने योगदान दिया।
नीलम कुमारी और दिनेश रक्षित ने समन्वयक की भूमिका निभाते हुए पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित किया, जबकि जगन्नाथ बेहरा ने मैचों की निष्पक्ष निगरानी सुनिश्चित की। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित भी किया गया।
यह आयोजन टाटा स्टील के उस संकल्प को दर्शाता है, जिसके अंतर्गत हर आयु वर्ग के लोगों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया जाता है।