27वीं एस. आर. रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आगाज, पहले दिन खेले गए 50 रोमांचक मुकाबले*

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में और एस. आर. रुंगटा ग्रुप के प्रायोजन में आयोजित 27वीं एस. आर. रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम, चाईबासा में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य मैच रेफरी जगदीश जामुदा ने किया।
यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिनमें अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक/बालिका एकल एवं युगल के अलावा पुरुष एवं महिला एकल/युगल वर्ग शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक कुल 50 मुकाबले खेले जा चुके थे।
इस प्रतियोगिता के आधार पर ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
*अंडर-13 बालक एकल वर्ग में:*
अमन माझी ने हर्ष रंजन को 15-14, 15-13 से हराया।
ओम साहू ने रोहन को 15-9, 15-3 से पराजित किया।
अभिजीत पिंगुवा ने दिलीप पूर्ति को 15-7, 15-4 से हराया।
पप्पू यादव ने सरोश अयान को 15-3, 15-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
अन्य विजेताओं में रोहन महतो, अरमान मारला, कबीर हेंब्रम, अमरदीप पूर्ति, सिद्धार्थ होनहागा और पप्पू यादव शामिल हैं।
*अंडर-17 बालक एकल वर्ग में:*
हर्षदीप बिरुवा ने जयवर्धन को 15-6, 15-5 से हराया।
शिवचरण पूर्ति ने पीयूष राज को 15-7, 15-9 से हराया।
कमल पोद्दार, गौरव साहू, जीत कुमार डे, सौरभ लोहार और अंशुल कुमार गुप्ता ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का समापन 3 अगस्त, रविवार को होगा। फाइनल मुकाबलों के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी कोल्हान श्री अनुरंजन किसपोट्टा उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन अवसर पर एसोसिएशन के वरीय सदस्य शिवरतन जोशी, सुशील पुरती, राजेश बारी, संजय बिरुवा, मंसूर आलम, लक्ष्मी साह, बाड़ा सर सहित कई स्कूलों के खेल शिक्षक, खेल प्रेमी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।