जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली द्वारा बालिका विद्यालय में फलदार वृक्षारोपण और सेवा कार्य*

चाईबासा: जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली ने सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए समर्थ आवासीय बालिका विद्यालय (नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका विद्यालय) में फलदार वृक्षों का रोपण किया। क्लब की अध्यक्षा मंजरी पसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं के रहन-सहन, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति का जायज़ा लिया गया।
इस दौरान क्लब की सदस्यों ने तीन अनाथ बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया, जिससे इन बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम के तहत हॉस्टल में रह रही अनाथ बालिकाओं के बीच कपड़े, सेनेटरी नैपकिन और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। साथ ही बालिकाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
विद्यालय परिसर में अमरूद, अनार, लीची, नींबू और चीकू जैसे पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इन फलदार वृक्षों से भविष्य में विद्यालय को पोषण संबंधी लाभ भी मिलेगा।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में क्लब की कोषाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्षा जागृति राठौर, प्रियंका महाजन और रश्मिता राउत की सक्रिय भूमिका रही।
जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली का यह प्रयास न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि अनाथ और जरूरतमंद बालिकाओं के जीवन में आशा और सहयोग का संदेश भी है।