महेश कुमार सिंह उर्फ बबलू कुमार ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान की मांग

जमशेदपुर।पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष एवं जनता दल (यूनाइटेड) नेता महेश कुमार सिंह उर्फ बबलू कुमार ने शुक्रवार को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बर्मामाइंस एवं टेल्को क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में व्याप्त मूलभूत जनसमस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित समाधान की मांग की है।
महेश कुमार सिंह ने उपायुक्त से आग्रह किया कि बर्मामाइंस, बाराद्वारी और क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुष्ठ आश्रमों एवं अन्य विकलांग व्यक्तियों को अंत्योदय योजना के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दी जाने वाली राशन सुविधा में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के नियमानुसार बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना राशन नहीं दिया जाता है, जबकि कुष्ठ रोगियों एवं कई विकलांग व्यक्तियों की उंगलियों के निशान सही ढंग से नहीं लिए जा सकते। ऐसे में उन्हें लगातार राशन से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से अपील की कि इन लोगों को ऑफलाइन माध्यम से राशन उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की जाए और इसकी निगरानी हेतु एक स्थायी प्रणाली विकसित की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने बर्मामाइंस मंडल के विभिन्न बस्तियों में सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर भी चिंता जताई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लक्ष्मीनगर, जेम्को बस्ती, मनीफीट, रामाधीन बगान, ग्वाला बस्ती, महानंद बस्ती, ट्यूब हरिजन बस्ती, कंचन नगर, सिद्धू कान्हू बस्ती, रघुवर नगर, भक्तिनगर एवं अन्य आश्रम क्षेत्रों में लंबे समय से कचड़ा उठाव नहीं किया जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश देने की मांग की ताकि इन इलाकों से शीघ्र कचड़ा हटाया जा सके।
महेश कुमार सिंह ने आशा व्यक्त की कि उपायुक्त महोदय इन जनहित से जुड़ी समस्याओं का अविलंब संज्ञान लेंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि आम जनता को राहत मिल सके।