Regional

मझगाँव में आयोजित होगा स्व. सागु सामड की जयंती पर रक्तदान शिविर, तैयारियां पूरी* 

 

 

मझगाँव: आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु सामड की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को मझगाँव प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासभा के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया।

 

पूर्व निर्धारित स्थल आदिवासी बाल कल्याण छात्रावास में लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन की असुविधा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन कर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मझगाँव में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह निर्णय निरीक्षण के बाद सर्वसम्मति से लिया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे स्व. सागु सामड की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ की जाएगी। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, आशीर्वचन, जलपान, रक्तदान कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा सामूहिक भोज के साथ संध्या 4 बजे तक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

 

मझगाँव प्रखंड समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश, जिला और अनुमंडल समिति को सभी तैयारियों से अवगत करा दिया है। साथ ही रक्तदाताओं से समय पर पहुंचने की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

 

निरीक्षण के दौरान आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा, प्रदेश संयुक्त सचिव सिकन्दर हेम्ब्रम, जिला सह कोषाध्यक्ष अनिल चातार, प्रखंड सचिव राजेन्द्र हेम्ब्रम, प्रखंड कोषाध्यक्ष रविन्द्र पिगुवा, और प्रखंड क्रीड़ा सचिव लाल पिंगुवा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को लेकर स्थानीय युवाओं और समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह आयोजन न केवल रक्तदान जैसे मानवसेवी कार्य को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में स्व. सागु सामड के योगदान को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाने में सहायक होगा।

Related Posts