Crime

मनोहरपुर क्षेत्र में नक्सली पोस्टरबाज़ी से दहशत, 3 अगस्त को झारखंड बंद का ऐलान रेल और जिला प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने जब्त किए पोस्टर, जांच और सर्च ऑपरेशन तेज

 

चक्रधरपुर।पश्चिम सिंहभूम में शहीद सप्ताह के मद्देनज़र नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। मनोहरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने कई स्थानों पर पोस्टर और बैनर चिपकाकर सुरक्षा बलों की मौजूदगी को खुली चुनौती दी है। इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया है, जबकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने मनोहरपुर-जराईकेला और मनोहरपुर-जामदा मुख्य मार्ग के अलावा कमारबेड़ा, डुकरीडीह, पात्थरवासा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में दीवारों, पेड़ों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाए। इन पोस्टरों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का विरोध किया गया है और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने के साथ-साथ 3 अगस्त को झारखंड समेत पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया गया है।

इस घटनाक्रम ने ग्रामीणों के बीच असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है। सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस हरकत में आ गई और अलग-अलग स्थानों से सभी पोस्टर जब्त कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

इधर, नक्सलियों द्वारा बंद के ऐलान को लेकर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और ट्रेनों की आवाजाही पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

Related Posts