Crime

पलामू में पुलिस ने कंटेनर से बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

 

 

पलामू।जिले की नावाबाजार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से लदे कंटेनर को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग-98 पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट, नावाबाजार में की गई। पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर (पंजीयन संख्या GJ-39T-0957) गढ़वा की ओर से आ रहा है, जिसमें अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए नावाबाजार थाना की पुलिस टीम को अलर्ट किया गया।

वाहन जांच अभियान के दौरान संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। वाहन चालक और खलासी ने बताया कि कंटेनर में प्लाईवुड लदा है जिसे वे बिहार ले जा रहे हैं, लेकिन उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर के भीतर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियाँ पाई गईं। जब उनसे शराब से संबंधित वैध कागजात मांगे गए तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राम दिया (32 वर्ष), पिता स्व. राजवीर, निवासी रोहनात, थाना बवानी खेड़ा, जिला भिवानी, हरियाणा और विजय (34 वर्ष), पिता नफे सिंह, निवासी सुरबरा, पोस्ट संगलपुर, थाना उचाना, जिला जिंद, हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे छत्तीसगढ़ से बिहार चंदन सिंह (पता अज्ञात) के निर्देश पर शराब लेकर जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस तस्करी में चंदन सिंह के अलावा अन्य लोग भी संलिप्त हैं।

 

इस संबंध में नावाबाजार थाना कांड संख्या 58/25, दिनांक 01.08.2025 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 275/292/3(5) BNS एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कंटेनर सहित बरामद शराब को जप्त कर लिया गया है और दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

 

जब्त की गई शराब में Imperial Blue और Mc Dowell ब्रांड की विभिन्न कैटेगरी की बोतलें शामिल हैं। कुल मिलाकर सैकड़ों पेटियों में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसे नियोजित कार्रवाई के तहत पकड़ा गया।

इस कार्रवाई में नावाबाजार थाना के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। पूरी टीम ने तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए समय रहते तस्करी की इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है। पलामू पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि भी है।

Related Posts