सिदगोड़ा में घर के कुएं में मिला चाय दुकानदार का शव, पत्नी ने फिसलकर गिरने की जताई आशंका
जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू डी ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर एक चाय दुकानदार का शव उसके घर के ही कुएं में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान 39 वर्षीय शंभू दत्ता के रूप में हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे की है, जब शंभू दत्ता की बेटी ने घर के कुएं में पिता का शव तैरता देखा। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शंभू दत्ता साकची में चाय की दुकान चलाते थे और बागुनहातू डी ब्लॉक में परिवार के साथ रहते थे। घटना के वक्त घर पर उनकी पत्नी ज्योति दत्ता और बेटी मौजूद थीं।
पत्नी ज्योति दत्ता ने बताया कि सुबह से बारिश हो रही थी, जिस कारण उनके पति दुकान नहीं गए थे। उन्होंने आशंका जताई कि शंभू संभवतः कुएं में नहाने के दौरान फिसलकर गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था। हालांकि, शव की स्थिति और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए सिदगोड़ा थाना पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट होगी।