Regional

टाटा डीएवी नोवामुंडी के बच्चों ने पश्चिमी सिंहभूम गौरवान्वित को किया

 

 

 

गुवा। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जे आर डी टाटा जमशेदपुर में हो रहे डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में टाटा डीएवी नोआमुंडी के छात्रों ने जलवा दिखा लोगों के बीच पहचान बनाई है। झारखंड प्रांत के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को हराकर टाटा डी.ए.वी नोवामुंडी के प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। लगभग कई खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

31 जुलाई 2025 क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन जे आरडी स्टेडियम जमशेदपुर में कराया गया जिसमें अंडर-19 , 4×100 मीटर दौड़ में मंजीत पूर्ति, राकेश बोबोंगा, आदित्य प्रसाद पोडेल एवं जयसिंह पूर्ति को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

एकल 100 मीटर दौड़ में भी मनजीत को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया जबकि राकेश बोबोंगा को कांस्य मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डिस्कस थ्रो अंडर-14 में सौरभ प्रधान को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।

कुल मिलकर नोवामुंडी के छात्रों को पांच गोल्ड,चार सिल्वर मेडल और एक कांस्य मेडल भी प्रदान किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने कहा कि हमारे बच्चों ने फिर साबित कर दिखाया कि अनुशासन, कड़ी मेहनत, और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। भविष्य में भी और बेहतर प्रदर्शन के अपेक्षा की है।विद्यालय परिवार की ओर से से सभी प्रतिभागियों और उनके अभिवावकों को ढेर सारी बधाईयां दी। टाटा स्टील के मुख्य प्रबंधक श्री अतुल भट्टनागर एवं विद्यालय एलएमसी चेयरमैन डी. विजयेंद्र (चीफ नोवामुंडी) ने छात्रों को बधाईयां दी। अभिभावक और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस सफलता के लिए बच्चों का मेहनत और विद्यालय का सही दिशा निर्देश रहा है।

Related Posts