Crime

ट्रेन से गिर कर रांची के एक व्यक्ति की मौत

सिल्ली: मुरी रांची रेल खंड मुरी लगाम रेल फाटक के समीप ट्रेन से गिर कर रांची के एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हटिया
हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार देर रात 10 बजकर 40
मिनट में जैसे ही ट्रेन मुरी आउटर लगाम फाटक के पोल संख्या 353/28 के पास पहुंची तो उक्त व्यक्ति गेट खोल कर
बाहर देखने लगा तभी वह रेलवे ओभर हेड तार के पोल से टकरा कर गिर गया।
ट्रेन के यात्रियों ने मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। आनन फ़नन में घटना स्थल पुलिस
पहुंची।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस से शव जब्त कर गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।पुलिस ने बताया कि उसके पॉकेट से मिली आई कार्ड से उसकी पहचान सत्यप्रकाश कुमार धुर्वा निवासी बताया जाता है।घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Related Posts