Crime

ट्रेन से गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

 

कोडरमा। कोडरमा गिरिडीह रेलखण्ड के कोडरमा स्टेशन और कोडरमा टाउन स्टेशन के बीच आरपीएफ ने एक युवक को घायल अवस्था में बरामद किया है। घायल की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा न्यू गिरिडीह रेलखण्ड के कोडरमा जंक्शन और कोडरमा टाउन स्टेशन के बीच केएम संख्या 9/14-15 पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

जिसके पश्चात उनके निर्देशानुसार आरक्षी आनंद कुमार व आरक्षी धीरज कुमार को घटनास्थल पर भेजा। जहां पहुंचने पर आरपीएफ के जवान ने देखा मौके पर पहले से ही पीडब्लूआई कर्मी भी वहां मौजूद थे और युवक के सिर में काफी चोटें आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बिना विलंब किए घायल को रेलवे ट्रैक से उठाकर सड़क पर लाया। इसके पश्चात एम्बुलेंस को वहां बुलाकर घायल को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Related Posts