उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई एमजीएम अस्पताल के सुचारू संचालन को लेकर समीक्षा बैठक, पुराने अस्पताल भवन से आवश्यक उपकरणों की शिफ्टिंग, संसाधनों की उपलब्धता, मरीज सुविधा समेत कई बिंदुओं पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

जमशेदपुर। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एमजीएम अस्पताल के सुचारू संचालन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल के पुराने भवन से नई इकाइयों में लंबित शिफ्टिंग कार्य, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन भी इकाइयों से संबंधित उपकरण अब तक पुराने भवन में हैं, उनकी जल्द शिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए ताकि परिसर का समुचित उपयोग हो सके। ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं में मरीजों को बिना किसी परेशानी के इलाज मिले, इसके लिए स्टाफ की नियमित उपस्थिति और समन्वय बना रहे । अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर आदि की अद्यतन जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित उपस्थिति और जवाबदेही तय हो।
उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अस्पताल की सेवाएं न केवल सुलभ और समयबद्ध हों, बल्कि मरीजों को बेहतर वातावरण भी मिले। पुराने भवन से शिफ्टिंग, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, चिकित्सकीय जवाबदेही, इन सभी पहलुओं पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, इसे और आगे बढ़ायें ताकि आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में निदेशक एनईपी, सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।