30 अगस्त को चाईबासा में आयोजित होगी विशेष लोक अदालत, सुलहनीय मामलों का होगा निष्पादन

चाईबासा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को विशेष लोक अदालत का आयोजन चाईबासा में किया जाएगा। इस अवसर पर भूमि राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम (एमएसीटी), चेक बाउंस (एनआई एक्ट), और वैवाहिक मतभेद से संबंधित सुलहनीय लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), पश्चिमी सिंहभूम, श्री मौहम्मद शाकिर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकेट्टा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
न्यायाधीश शाकिर ने निर्देश दिया कि लोक अदालत के आयोजन से पूर्व 4 अगस्त से 23 अगस्त तक ऐसे सुलह योग्य मामलों की पहचान की जाए और उन्हें डालसा के समक्ष मध्यस्थता के लिए प्रस्तुत किया जाए, ताकि लोक अदालत से पहले प्री-सीटिंग के माध्यम से मामलों का शांतिपूर्ण निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।
डालसा सचिव रवि चौधरी ने जानकारी दी कि यह विशेष लोक अदालत आम जनता को त्वरित, सुलभ और सस्ती न्यायिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से न्यायालय में लंबित ऐसे मामले जिनमें दोनों पक्षों के बीच सुलह संभव हो, उनका समाधान सुलभ रूप से कराया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी संबंधित पक्षों, वादकारियों और अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे इस विशेष लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मध्यस्थता के ज़रिए विवादों का समाधान कर न्यायिक बोझ को कम करने में सहयोग करें।