ग्रीन कॉरिडोर बना कर एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया; एस्स अस्पताल में होगा इलाज

जमशेदपुर।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार सुबह बाथरूम में फिसलने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एस्स अस्पताल भेजा गया, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद हैं और स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित सरकारी आवास में शनिवार सुबह झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े। इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट आई और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया। गिरने के बाद उनके परिजन तुरंत उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर बताई गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने का निर्देश दिया। जमशेदपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर टाटा मोटर्स अस्पताल से सोनारी एयरपोर्ट तक मंत्री को पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली पहुंचते ही रामदास सोरेन को एस्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं दिल्ली में मौजूद हैं और लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। मंत्री के परिजन भी उनके साथ दिल्ली गए हैं ताकि इलाज के दौरान देखभाल की जा सके।
इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को सिर में गंभीर चोट और ब्रेन में ब्लीडिंग हुई है, इसलिए तत्काल उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया।
फिलहाल रामदास सोरेन की स्थिति को लेकर डॉक्टरों की निगरानी जारी है और आगे की जांच के बाद इलाज की दिशा तय की जाएगी। पूरे राज्य में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।