झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल, दिल्ली के मेदांता में भर्ती

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अचानक बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उनके सिर में गंभीर चोट और ब्रेन में ब्लड क्लॉट की पुष्टि हुई। हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने लिखा कि रामदास सोरेन जी के ब्रेन में चोट और ब्लड क्लॉट हुआ है, जिसके कारण उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है। फिलहाल डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है और पूरे राज्य से उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की जा रही हैं।