लोढ़ाई बिरहोर कॉलोनी में आयोजित वित्तीय समावेशन शिविर, ग्रामीणों को मिली बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

चाईबासा: भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शुक्रवार को गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत लोढ़ाई बिरहोर कॉलोनी में एक वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बैंक ऑफ इंडिया, जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY), केवाईसी अपडेट, नामांकन, फसल बीमा, केसीसी, मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, PMEGP आदि से जुड़ी वित्तीय योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही बैंक ऑफ इंडिया की गुदड़ी शाखा, जो वर्तमान में सोनूआ से संचालित हो रही है, उसका स्थानांतरण लोढ़ाई में किया जाएगा। जैसे ही क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा बहाल होती है, बैंक का संचालन गुदड़ी ब्लॉक से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
शिविर में ग्रामीणों की भागीदारी उत्साहजनक रही। इस दौरान—
150 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY),
100 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY),
10 अटल पेंशन योजना (APY),
125 RE-KYC,
30 नामांकन फॉर्म
जमा किए गए।
इस आयोजन में JSLPS की दीदियों, बैंक बीसी, और स्थानीय मुंडा समुदाय का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, चाईबासा, शाखा प्रबंधक कामेश्वर मुर्मू, बैंक सखी देवंती देवी, जसप्रीत देवी, सावित्री देवी, तथा अन्य ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस तरह के शिविरों से वित्तीय समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाने में मदद मिल रही है।