आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक स्वः सागु सामड की जयंती मनाया
गुवा
आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू परिसर में हर्षोल्लास के साथ आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक स्वः सागु सामड की जयंती मनाया गया । उनके तस्वीर पर आदिवासी कल्याण केंद्र के महासचिव रमेश लागुरी ने पुष्पांजली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सभी लोगों ने भी पुष्पांजलि दिया। महासचिव रमेश लागुरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर स्वर्गीय सागु सामड के जीवनी पर प्रकाश डाला।
उनका जीवन शिक्षा और समाजसेवा को अर्पित था जो आज राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय, असुरा, झींकपानी और आदिवासी हो समाज महासभा के रूप में साकार खड़ा है।