Regional

अनुसूचित जाति कल्याण संघ सेवा समिति की ओर से सेवा शिविर का किया गया आयोजन

 

गुवा

सावन के चौथे सोमवार पर बैतरणी रामतिर्थ से नोवामुंडी गुजरने वाली मार्ग से पूरे झारखंड एवं ओडिसा में प्रसिद्ध मुर्गा मंदिर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने निकले बोल बम कावड़ियों की सेवा के लिए नोवामुंडी अनुसूचित जाति कल्याण संघ समाजसेवी अध्यक्ष कृष्णा करवा एवं समाज सचिव नितेश कु० के संयुक्त नेतृत्व में अपने समाज कमिटी मेम्बर्स की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें बोल बम कावड़ियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जाति कल्याण संघ सेवा समिति की ओर से सावन मास के चौथे रविवार को नोवामुंडी के टाटा डी ए वी पब्लिक स्कूल समीप में बोल बम कावड़ियों के लिए सेवा शिविर आयोजित किया जाता रहा है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया।
सेवा समिति कार्यक्रम मे कमेटी बबलू करुवा, अजय करवा, कुंदन करुवा , श्रीकांत , किसन करुवा , बच्चन करवा ,सुमित , बिसान , बनी करुवा , सुशील गुच्छियात , पुरन करुवा , ,जय करूवा ,विकी करुवा के अतिरिक्त समाज के महिला सदस्यों में – रजनी करवा, रीमा करवा , संधियां , रानी , सुशीला , संजना , सबिता , अमृता,खुशी देवी ,महिमा देवी ,रीमा करुवा, देवयानी , कविता , सीमा , डिंपी , कृषिका , सोनाली , संधिया , शिवानी,सिमरन , वीरा ,आदि
सेवा शिविर में मौजूद थे । लोगों की ओर से सभी कमिटी मेंबर्स को बहुत बहुत बधाई ,आभार, शुभकामनाएं दी गई

Related Posts