Regional

चाईबासा में मीना बाजार मेले का भव्य उद्घाटन, मूकबधिर बच्चियों ने मंत्री दीपक बिरुवा के साथ काटा फीता स्व. जनार्दन यादव की स्मृति में आयोजित मेले में लगा 100 से अधिक दुकानों का आकर्षक संगम

 

चाईबासा: शहर के गांधी मैदान में रविवार को एक नई सोच और नई परंपरा के साथ आज रविवार को मीना बाजार मेले का शुभारंभ हुआ। झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा एवं आशा किरण संस्थान की मूकबधिर बच्चियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर मेले का उद्घाटन किया।

चाईबासा में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस बार का आयोजन विशेष बन गया जब स्वर्गीय जनार्दन यादव उर्फ घसिया यादव की स्मृति में आयोजित इस मेले का उद्घाटन विशेष रूप से मूकबधिर बच्चियों से करवाया गया। उपस्थित लोगों ने इस gesture की सराहना करते हुए इसे समाज में समावेशिता और संवेदनशीलता की नई मिसाल बताया।

मेले में बच्चों, महिलाओं और परिवारों के लिए है विशेष आकर्षण
मेले के संयोजक अभिषेक यादव उर्फ अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला उनके बड़े पिता स्व. जनार्दन यादव की स्मृति में आयोजित किया गया है। मेले में 100 से अधिक दुकानें लगाई गई हैं, जिनमें बच्चों के लिए आकर्षक झूले व खिलौने, महिलाओं के लिए वस्त्र एवं श्रृंगार सामग्री, तथा सभी आयु वर्ग के लिए घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मूकबधिर बच्चों के लिए झूला पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है, जिससे वे भी मेले का भरपूर आनंद ले सकें।

आज के इस उद्घाटन समारोह के बाद मुख बधिर बच्चों ने झूले का भरपूर आनंद उठाया, इसके साथ ही लजीज व्यंजन एवं शीतल पेय का भी आनंद लिया।

इस उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मदन यादव, सिकंदर यादव, सूरज, रौनक, विक्की, अजय, नीग्रो, (देशप्रेमी) समेत आयोजन समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

मेले का वातावरण पूरे शहर में उत्सव का रंग घोल रहा है। बच्चों की किलकारियों, दुकानों की रौनक और सामाजिक समावेश की भावना ने इस आयोजन को विशेष और प्रेरणादायक बना दिया है।

Related Posts