Crime

चक्रधरपुर रेलखंड में नक्सली विस्फोट, ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी की मौत, एक घायल

 

चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड में रविवार की सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में रेल विभाग के दो कर्मचारी शिकार हो गए। ड्यूटी पर तैनात ये दोनों ट्रैकमैन रेलवे ट्रैक की नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा बिछाया गया शक्तिशाली विस्फोटक फट गया। इस घटना में 58 वर्षीय ट्रैकमैन एतवा ओराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी बुधराम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना झारखंड-ओडिशा सीमा पर उस स्थान के पास हुई, जहां हाल ही में नक्सलियों की गतिविधियां तेज हुई हैं। नक्सलियों ने कुछ दिन पहले ही इलाके में लाल बैनर लगाकर बंद की चेतावनी दी थी और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की समुचित जांच कराए बिना दोनों कर्मचारियों को सुबह-सुबह गश्ती पर भेज दिया। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

विस्फोट के बाद घायल दोनों रेलकर्मियों को आनन-फानन में बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया। बुधराम मुंडा की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है।

इस घटना को लेकर रेलवे के अंदर रोष है। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक जमशेदपुर निवासी शशि मिश्रा ने इसे रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही बताया और मांग की कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि बिना ट्रैक की जांच कराए कर्मचारियों को पेट्रोलिंग पर भेजना निंदनीय और असंवेदनशील कदम है।

घटना के बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहीं, मृत रेलकर्मी के परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Related Posts