Regional

पान तांती समाज का प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा विधायक सोनाराम सिंकू को जातीय विसंगतियों का निराकरण हेतु ज्ञापन

 

चाईबासा। झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति पश्चिमी सिंहभूम ईकाई का एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा राज्य के विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह जगन्नाथपुर विधानसभा से विधायक सोनाराम सिंकू को हमारी जातीय विसंगतियों का निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया ।
जिस पर विधायक के द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई । उन्होंने कहा कि मुझे भी आपके जातीय विसंगतियों का संज्ञान है । मुझसे जो बन पड़ेगा मैं आपके समाज के लिए करूंगा ।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास, जिला उपाध्यक्ष मोहन केशरी दुर्योधन पान, जिला प्रवक्ता मदन दास, जिला सहसचिव मुन्ना दास, जिला संगठन सह सचिव दुर्योधन दाशब्या, देवेन्द्र पान, रोशन पान आदि शामिल थे ।

Related Posts