साथी योजना’ के तहत 83 बेसहारा बच्चों का हुआ आधार पंजीकरण

चाईबासा।झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में रविवार को साथी योजना के अंतर्गत जिले के 83 निराश्रित बच्चों का आधार कार्ड हेतु निबंधन कराया गया। इस विशेष अभियान में चक्रधरपुर अनुमंडल के 45 और जगन्नाथपुर अनुमंडल के 38 बच्चों को चिह्नित कर आधार पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि आधार कार्ड बनने से इन बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, छात्रवृत्ति जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि साथी योजना के अंतर्गत ऐसे निराश्रित बच्चों को सहायता दी जा रही है, जो दस्तावेजों की कमी के कारण पहचान पत्र से वंचित रह जाते हैं।
सचिव श्री चौधरी ने आगे बताया कि प्रचार माध्यमों, अधिकार मित्रों और साथी यूनिट के सहयोग से ऐसे बच्चों की पहचान की गई। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत जिला प्रशासन की मदद से उनका आधार पंजीकरण संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि नालसा और झालसा द्वारा संचालित साथी योजना का उद्देश्य ऐसे निराश्रित, बेसहारा या दस्तावेज विहीन बच्चों को सामाजिक पहचान दिलाना है, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस अभियान से बच्चों और उनके देखरेखकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।