Regional

विधायक सोनाराम सिंकु के सौजन्य बोल बम सेवा शिविर सह भण्डारा का भव्य आयोजन भगवान भोले नाथ के भक्तों एवं श्रदालुओं की सेवा ही सच्ची भक्ति है—–विधायक सोनाराम सिंकु

 

गुवा

नोवामुंडी में बोल बम सेवा शिविर सह भण्डारा का भव्य आयोजन विधायक सोनाराम सिंकु के सौजन्य से किया गया । शिविर का विधिवत उद्घाटन जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने किया। यह शिविर विशेष रूप से कांवड़ यात्रा पर निकले दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु लगाया गया था। विधायक श्री सिंकु ने न केवल उद्घाटन किया बल्कि स्वयं उपस्थित रहकर प्रेमपूर्वक प्रसाद परोसा।
विधायक सोनाराम सिंकू ने उक्त सेवा कार्य को भगवान भोले नाथ की कृपा मानते हुए कहा कि श्रदालुओं की सेवा ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने शिविर में सेवा दे रहे समर्पित कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से में आपसी प्रेम, भाईचारा और श्रद्धा की भावना प्रबल होती है। मौके पर कांग्रेस कमिटि के प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, प्रदीप प्रधान, सुरेश प्रजापति, दानिश, मामूर, जिला कामगार यूनियन अध्यक्ष हसलुद्धीन खान, वरिष्ठ कांग्रेस विलास प्रजापति, रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास, राकेश यादव, समाज सेवी विजय गुप्ता एवं सभी शिव भक्त की उपस्थिति देखी गई।

Related Posts