27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन*

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया था।
समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजेता, उपविजेता और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।
इस अवसर पर एएसपी पारस राणा ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि जूनियर खिलाड़ी तभी आगे बढ़ेंगे जब वे सीनियर्स को टक्कर देंगे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने एसआर रूंगटा ग्रुप को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 17 वर्गों में 213 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पिछले वर्ष यह प्रतियोगिता 14 वर्गों में आयोजित हुई थी।
फाइनल मुकाबलों में कबीर हेम्ब्रम, समृद्धि हेंब्रम, मनीष हेंब्रम, रमीज आलम और शैरोन कुजूर सहित कई खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में जीत हासिल की। समृद्धि हेंब्रम ने अंडर-15, अंडर-17 बालिका एकल व युगल वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह में डीआईजी श्री किस्पोट्टा, एएसपी श्री राणा, एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन जगदीश जामुदाJ ने किया।