Crime

डोबो पुलिया पर फिर आत्महत्या की कोशिश, समय रहते बचाई गई साकची की युवती

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। शहर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र स्थित डोबो पुलिया पर सोमवार दोपहर एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की तत्परता से इसकी सूचना तत्काल कपाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसकी स्थिति गंभीर थी, जिसके बाद उसे तत्काल तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया। युवती की पहचान जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम के रूप में की गई है। कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह किन परिस्थितियों में डोबो पुलिया पहुंची और उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले इसी डोबो पुल से भुइयाडीह निवासी मनिषा ने भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका शव रविवार को बिरसानगर क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया था। लगातार दो घटनाओं ने इस पुल को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

Related Posts