Regional

झारखंड सरकार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में घोषित किया तीन दिवसीय राजकीय शोक

 

 

रांची:झारखंड आंदोलन के प्रणेता और आदिवासी समाज के महान नेता शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

 

झारखंड सरकार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक अवधि 4 अगस्त से 6 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान राज्यभर में सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

 

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। यह निर्णय पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके शिबू सोरेन के अप्रतिम योगदान और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है।

 

गौरतलब है कि शिबू सोरेन, जिन्हें पूरे झारखंड में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था, का सोमवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाजरत थे। उनके निधन से झारखंड की राजनीति और समाज को अपूरणीय क्षति पहुँची है।

 

सरकार ने आम जनता से भी अपील की है कि वे शांति और मर्यादा के साथ दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करें और राजकीय शोक की गरिमा बनाए रखें।

Related Posts