Crime

कमलपुर अपहरण कांड का खुलासा: चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

 

 

सरायकेला। जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव से 22 जुलाई को हुए युवक अपहरण कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता शेख अजहरुद्दीन, मोहम्मद कलीम, आमिर खान उर्फ भोंदा और अब्दुल्ला खान उर्फ अब्दुल्ला फैजी शामिल हैं। चारों को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

सरायकेला-खरसावां एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पहले अभियुक्त अब्दुल्ला फैजी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर मुख्य अपहरणकर्ता शेख अजहरुद्दीन, कलीम और आमिर खान उर्फ भोंदा को भी धर दबोचा गया। इन तीनों के पास से एक देशी पिस्टल, छह जिंदा गोलियां, एक टाटा विस्टा कार और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शेख अजहरुद्दीन और कलीम का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उनके खिलाफ आदित्यपुर और चांडिल थाना में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं।

 

अनुसंधान में यह भी सामने आया कि पुलिस की सख्ती के चलते अजहरुद्दीन और कलीम ने जमशेदपुर के मानगो इलाके में शरण ले ली थी और वहीं से आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि ये तीनों मानगो क्षेत्र में मौजूद हैं, छापेमारी कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

एसपी ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले का अनुसंधान अभी जारी है और शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। वहीं उन्होंने किसी भी प्रकार की मुठभेड़ की अफवाह को खारिज करते हुए इससे इनकार किया।

Related Posts