नुईयां से रेलवे ब्रिज गुवा तक ऋटि रहित सड़क कार्य संपन्न

गुवा
गुवा के नुईयां क्षेत्र से गुवा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ब्रिज तक 2 किलोमीटर की डब्बल लेन की सड़क को झारखंड सरकार के मार्ग दर्शन में संपन्न हो चुकी है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। इस कार्य मे ए के इंफ्रा के द्वारा कार्य संचालन व निर्माण कार्य किया गया।पूर्व से ही जर्जर एवं दुर्घटना को आमंत्रित करने वाली इस सड़क को सुचारू रूप देने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध थी ।इसके लिए पी डब्ल्यू डी के तहत आरसीटी कर रोड को बनाई जा रही है ।रोड के निर्माण कार्य के लिए लगभग पांच बार उद्घाटन किया जा चुका था ।लेकिन इसके अवरुद्ध निर्माण कार्य को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा संपन्न किया गया । इस सड़क के बनने से गुवा क्षेत्र का भविष्य उज्जवल एवं स्वर्णिम होगा एवं यातायात के साधन को नया आयाम मिलेगा
—————– इस संदर्भ में कार्य में लगे प्रबंधक शेर बहादुर शुक्ला के अनुसार सड़क का काम डीपीआर के आधार पर की गई है। निर्माणाधीन सड़क के नीचे कई जगह तार बिछा हुआ था। पठारी व उचा नीचा स्थान होने के कारण घरों के अन्दर वर्षा का भीषण पानी जा रहा था वावजूद इसके इसे दुरुस्त कर कार्य किया गया है। सड़कों की ढलाई का कार्य अच्छे तरीके से की गई है। ऋटि रहित सड़क निर्माण कार्य किया गया है।ग्रामीणों के निर्माणाधीन सड़क से सबसे ज्यादा फायदा सेल प्रबंधन द्वारा बनाई गई नुईया क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगी । साथ ही साथ सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को भी एक नया आयाम मिलेगा। यह सड़क गुवा का भविष्य स्वर्णिम करेगी । लोग सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकते है। वर्तमान में सड़क सुरक्षा – जीवन की सुरक्षा को उक्त सड़क चरितार्थ कर रहा है।