पिता की फटकार के बाद युवक ने की आत्महत्या, साड़ी से बनाया फंदा
जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी में एक हृदयविदारक घटना में 24 वर्षीय युवक हर्ष कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को किसी बात को लेकर उसके पिता ने उसे डांट दिया था, जिसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया और खुदकुशी कर ली। कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा हो गया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार के अनुसार, हर्ष ने आत्महत्या के लिए साड़ी का फंदा बनाया था। घटना का पता तब चला जब रात में उसकी मां खाना लेकर उसके कमरे में पहुंची। उन्होंने देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है और कई बार खटखटाने पर भी हर्ष ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो हर्ष को फंदे से लटका पाया गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों को जानने का प्रयास कर रही है।