शिबू सोरेन को चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा: झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सोमवार को गांधीटोला स्थित चैंबर कार्यालय में संध्या 5:00 बजे आयोजित हुई, जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग, व्यापारी वर्ग व चैंबर के सदस्य शामिल हुए।
सभा की अध्यक्षता करते हुए चैंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि गुरुजी का जाना झारखंडवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। वह केवल राजनेता नहीं थे, बल्कि आदिवासी अस्मिता और जनभावनाओं के प्रतीक थे। उनका संघर्ष और विचारधारा सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा शिबू सोरेन सौम्यता, संकल्प और संघर्ष के त्रिवेणी संगम थे। उनका चुम्बकीय व्यक्तित्व ऐसा था कि उनसे नाराज रहना किसी के लिए संभव नहीं था। उन्होंने जो राजनीतिक दृष्टि और सामाजिक चेतना झारखंड को दी, वह युगों तक याद की जाएगी।
सभा में सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चैंबर की ओर से दिवंगत नेता को कोटि-कोटि नमन किया गया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई।
सभा में कई वरिष्ठ व्यापारी, समाजसेवी और चैंबर के पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सबने एक स्वर में कहा कि गुरुजी का जीवन सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकार और आत्मसम्मान की मिसाल है। उनका योगदान झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।