वृंदावन अपार्टमेंट के सामने महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक सवार बदमाश फरार

जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। मंगलवार की सुबह सब्जी लेकर लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना सोनारी थाना अंतर्गत वृंदावन अपार्टमेंट के मुख्य गेट के पास की है, जहां अपार्टमेंट में रहने वाली महिला मीरा नारायण से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। मीरा सुबह बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थीं कि तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके गले से 14 ग्राम का सोने का चेन झपट लिया।
महिला के अनुसार, दोनों आरोपी हेलमेट पहने हुए थे और वारदात इतनी तेजी से हुई कि वह कुछ समझ पातीं, तब तक दोनों आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना के बाद महिला काफी घबरा गईं और तुरंत सोनारी थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।