चाईबासा में एस्पायर संस्था द्वारा 144 एफएलएन वोलंटियर्स का सम्मान, युवा सम्मेलन का आयोजन

चाईबासा: शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एस्पायर संस्था द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) कार्यक्रम के तहत कार्यरत 144 वोलंटियर्स के सम्मान में एक भव्य प्रखंड युवा सम्मेलन का आयोजन तुईबीर पंचायत भवन में किया गया।
सम्मेलन में उन युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को साक्षरता और गणितीय ज्ञान देने में अपना योगदान दिया। उन्हें सम्मानित करने के लिए मतकमहातु पंचायत की मुखिया जुलियाना देवगम, सामाजिक कार्यकर्ता बेला जेराई और उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह के प्रधानाध्यापक कृष्णा देवगम उपस्थित रहे।
मुखिया जुलियाना देवगम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एस्पायर संस्था के वोलंटियर्स द्वारा छूटे हुए बच्चों को फिर से विद्यालय से जोड़ना और उन्हें रोचक तरीके से पढ़ाना सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर साक्षरता और संख्या ज्ञान बच्चों के भविष्य की नींव होती है।
प्रधानाध्यापक कृष्णा देवगम ने कहा कि एस्पायर संस्था युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में उपयोग कर रही है। उन्होंने युवाओं को सुझाव दिया कि प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही बच्चों के मन में पठन-पाठन, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि यही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का झारखंड होगा – एक शिक्षित, जागरूक और प्रकृति प्रेमी समाज।
समाजसेवी बेला जेराई ने युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एस्पायर संस्था के साथ जुड़कर युवाओं ने रोजगार की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है, अब आत्मविश्वास के साथ उन्हें आगे बढ़ते रहना चाहिए।
प्रखंड समन्वयक गुरुचरण बानरा ने कहा कि युवाओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया योगदान उन्हें समाज में सम्मान दिला रहा है। यह सम्मान उनके भीतर आत्मबल और नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत में झारखंड निर्माण के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रायदास उरांव, एमआईएस मनीषा सिंह कुंटिया, सीएफ विकास नाग, जीपीसीएम सुरेश सावैया, लक्ष्मी सावैयां, करिश्मा सिंकू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।