खेत से लौटते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आईं तीन महिलाएं, अस्पताल में भर्ती

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड स्थित आसुरा बारीडीह गांव में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत से लौट रही तीन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में रायमुनी महतो (55), शुरू महतो (50) और सादेश्वरी महतो (50) घायल हो गईं। घटना के वक्त तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं और बारिश शुरू होने पर घर लौट रही थीं। लौटने के क्रम में अचानक बिजली चमकी और वे उसकी चपेट में आ गईं।
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है, जब मौसम अचानक बिगड़ गया और बारिश के साथ तेज बिजली गिरनी शुरू हो गई। बिजली की चमक और गर्जना से बचने के लिए महिलाएं खेत से निकल ही रही थीं कि तभी तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली उनके नजदीक गिरी और तीनों महिलाएं वहीं घायल होकर गिर पड़ीं। ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल उन्हें उठाकर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज जारी है।
अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार तीनों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों की स्थिति की जानकारी लेने लगे। परिजनों में भी घटना को लेकर काफी बेचैनी और चिंता का माहौल देखा गया।
गौरतलब है कि मानसून के इस मौसम में लगातार हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार सतर्क रहने की अपील किए जाने के बावजूद ऐसी घटनाएं लोगों की जान के लिए खतरा बन रही हैं। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि मौसम बिगड़ने की स्थिति में काम छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की चेतावनी समय रहते दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।