सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

कोडरमा। मंगलवार को कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुखाड़ी में एनएच 20 पर एक सड़क दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं। कार में सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान पदमा (हजारीबाग) निवासी 50 वर्षीय जयकिशोर राम के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि वे लोग पदमा (हजारीबाग) से अपने कार (जेएच 02 एस 5879) से झुमरीतिलैया के सीडी कॉलोनी में एक परिचित के यहां आ रहे थे। इसी बीच बरही घाटी पार करने के पश्चात जामुखाड़ी में पीछे से आ रही एक ओवर स्पीड ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में इनके कार में दाईं ओर टक्कर मार दी। जिससे इनका कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि कार के पीछे सीट पर बैठे दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चंदवारा थाना प्रभारी को दी। चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, एसआई विद्याभूषण राय, एएसआई दिलीप मंडल मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक घायल जयकिशोर राम की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक जयकिशोर राम व घायल उनकी पत्नी अनिता देवी को सदर अस्पताल भेजा। जहां अनिता देवी का इलाज चल रहा है, जबकि मृतक के पोस्टमार्टम कराया गया। बताते चलें कि मृतक झारखण्ड पुलिस का जवान था और फिलहाल पदमा पुलिस लाइन में कार्यरत था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
__
चंदवारा का जामुखाड़ी बना एक्सीडेंट जोन
चंदवारा। कोडरमा जिले का जामुखाडी क्षेत्र एक्सीडेंट जोन बन गया है। जहां आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है बावजूद एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है। एनएचएआई ने भी सड़क हादसों को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है। सड़क हादसों में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस एक महत्वपूर्ण साधन है। एम्बुलेंस की व्यवस्था समय पर नही होने के कारण लोगों को अक्सर निजी वाहनों या अन्य साधनों से अस्पताल ले जाना पड़ता है। इससे घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और उनकी हालत और भी बिगड़ जाती है। कई बार तो एम्बुलेंस नही उपलब्ध होने के के कारण लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।