Regional

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी बैठक गोइलकेरा में सम्पन्न, दिशुम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित

 

गोइलकेरा: आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) को लेकर गोइलकेरा पंचायत भवन में मंगलवार को ‘हो’ आदिवासी समाज महासभा की प्रखंड स्तरीय तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको ने की।

बैठक की शुरुआत झारखंड आंदोलन के पुरोधा और पूर्व मुख्यमंत्री दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए की गई। उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महेंद्र गांजु ने कहा, “दिशुम गुरु शिबू सोरेन केवल राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि वे आदिवासी समाज के सामाजिक चेतना के प्रतीक थे। उनका संघर्ष हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन पारंपरिक उत्सवों के स्थान पर शोक और सम्मान के भाव के साथ सादगीपूर्वक किया जाएगा। आदिवासी समाज की संस्कृति, अधिकार और अस्मिता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस अवसर पर प्रेरणादायक वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा, जो युवा पीढ़ी को समाज और उसकी विरासत से जोड़ने का कार्य करेंगे। एक विशेष कार्यक्रम ‘आदिवासी कल्चरल पेंशन शो’ भी आयोजित होगा, जिसमें रचनात्मक प्रस्तुति के माध्यम से सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को एक शांतिपूर्ण शोक यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रखंड मुख्यालय तक जाएगी। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को सौंपा जाएगा, जिसमें आदिवासी हितों और अधिकारों से संबंधित प्रमुख मांगें शामिल होंगी।

बैठक में समाज के समसामयिक मुद्दों, संगठन के विस्तार और युवा सहभागिता को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी ने मिलकर आदिवासी समाज की एकता और सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

उपस्थित रहे ये गणमान्य

इस बैठक में महेंद्र गांजु, घासीराम पाड़ेया, जोंको अंगरिया, सिकंदर जोंको, मलकेंद्र अंगरिया, सोनाराम कोड़ाह, लक्ष्मण पुरती, पटेल मेराल, बुधलाल कुड़ु, मंगलमय नायक, जोहन चेरोवा, सुखलाल डांगिल, सूर्यनारायण अंगरिया, जमदार चाम्पिया, देवेन्द्र अंगरिया समेत कई समाजसेवी, युवा प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Posts