ऑटो चालक ने की आत्महत्या, एक माह से था मानसिक तनाव में
जमशेदपुर। आजादनगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7 में रहने वाले 32 वर्षीय ऑटो चालक सादिक अंसारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार रात की है। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर आजादनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सादिक की शादी दो वर्ष पूर्व घाटशिला के मऊभंडार में हुई थी। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। परिजनों के अनुसार सादिक पिछले एक महीने से मानसिक तनाव में था, हालांकि उसने कभी खुलकर कुछ नहीं बताया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।














