Regional

गुमला के जंगलों में मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा ढेर….. कामडारा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, इलाके में सर्च अभियान जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। देर रात हुई इस कार्रवाई के दौरान 2 से 3 अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है, हालांकि उनकी स्थिति की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चला रही है।

कुख्यात माओवादी मार्टिन केरकेट्टा पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का शीर्षस्थ सदस्य था, जो संगठन के पूर्व सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद प्रमुख भूमिका निभा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। दशकों तक दिनेश गोप के साथ काम करने वाला मार्टिन केरकेट्टा कभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था, जिससे वह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था।

गौरतलब है कि खूंटी पुलिस ने पिछले साल 9 अगस्त 2024 को मार्टिन केरकेट्टा की तलाश में उसके घर और ससुराल में छापेमारी की थी। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण सामान भी बरामद हुए थे, लेकिन मार्टिन फरार होने में सफल रहा था। हालांकि पुलिस ने उसके जीजा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।

अब उसकी मौत को सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो पीएलएफआई की गतिविधियों पर करारा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और घने जंगलों में संभावित रूप से छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

Related Posts