Regional

मानगो में पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ फूटा वाहन चालकों का गुस्सा, सड़क पर उतरे मजदूर और चालक

 

जमशेदपुर। मानगो गोलचक्कर के पास बुधवार को गिट्टी, बालू और सीमेंट ढोने वाले छोटे व्यवसायिक वाहन चालकों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा। पुलिस की कथित प्रताड़ना और अवैध वसूली के विरोध में चालकों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे घंटों तक इलाके में यातायात बाधित रहा और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस उन्हें बिना किसी कारण के रोकती है, अपराधियों की तरह व्यवहार करती है और जबरन पैसों की मांग करती है। चालकों का कहना है कि पहले ही महंगाई और काम की अनिश्चितता के कारण उन्हें रोजी-रोटी चलाने में कठिनाई हो रही है, ऊपर से पुलिस की दबंगई ने हालात और भी बिगाड़ दिए हैं।

चालकों ने बताया कि दो दिन पहले भी उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी। बार-बार शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मजदूर और कामगार भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि गिट्टी और बालू की आपूर्ति बाधित होने से निर्माण कार्य पूरी तरह रुक गया है। इससे उनकी रोज की मजदूरी प्रभावित हो रही है।

रानी सोय, बाबू लाल, सोमवार टूडू, राजेन्द्र मिस्त्री, जीतेंद्र कुमार समेत कई मजदूरों ने बताया कि छोटे वाहनों के बंद हो जाने से उनका काम ठप हो गया है और वे भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। सभी ने प्रशासन से अविलंब हस्तक्षेप कर उचित समाधान निकालने की मांग की है।

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रदर्शन के कारण कुछ समय तक मानगो क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन और भी तेज और व्यापक रूप ले सकता है।

Related Posts