Regional

सदर अस्पताल चाईबासा में 85 छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच, 54 को चश्मे की आवश्यकता

 

चाईबासा: जिला स्वास्थ्य समिति अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल चाईबासा स्थित नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न विद्यालयों से आए कमजोर दृष्टि वाले छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच की गई।

इस विशेष जांच शिविर में कुल 85 बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 54 छात्र-छात्राओं को चश्मा लगाने की आवश्यकता पाई गई। नेत्र जांच का कार्य सदर अस्पताल के नेत्र पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक कविता महतो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा की नेत्र सहायक मेरी करुणा टोपनो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

नेत्र पदाधिकारी डॉ. मुंडा ने बताया कि सभी चिन्हित बच्चों को निशुल्क चश्मा जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें और दृष्टि की समस्या से राहत पा सकें।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड संसाधन केंद्र चाईबासा के विशेष शिक्षक अखिलेश कुमार पाल एवं प्रतिमा कालुंडिया, शिक्षिका शकुंतला तुबिद, सुनीता पूर्ति, शहनाज परवीन और पुष्पा सलाय भी मौजूद रहे।

नेत्र जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान कर उनका समाधान करना था, जिससे उनका शैक्षणिक विकास बाधित न हो।

Related Posts