Regional

टाटानगर होकर चलेगी विशेष मिक्स ट्रेन, अगस्त में चार फेरे लगाएगी

 

जमशेदपुर।रेल यात्रियों और व्यापारिक परिवहन को राहत देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक विशेष मिक्स ट्रेन सेवा की घोषणा की है, जो टाटानगर होते हुए ठाणे से संक्राइल गुड्स टर्मिनल यार्ड (SGTY) तक चलेगी। यह ट्रेन 01149/01150 नंबर से संचालित होगी और अगस्त 2025 के महीने में कुल चार ट्रिप पूरे करेगी। इस मिक्स ट्रेन के माध्यम से न केवल यात्री सफर कर सकेंगे, बल्कि माल ढुलाई भी की जाएगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभ पहुंचेगा।

यह ट्रेन ठाणे से प्रस्थान कर नासिक, भुसावल, नागपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर होते हुए खड़गपुर और फिर संक्राइल तक पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में भी यह यही मार्ग अपनाएगी। ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खास तौर पर ठहराव लेगी, जिससे जमशेदपुर और आसपास के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा का सीधा लाभ मिलेगा।

इस ट्रेन का संचालन एक सीमित अवधि के लिए किया जा रहा है। ठाणे से यह सेवा प्रत्येक गुरुवार को 7 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी, जबकि संक्राइल से वापसी की ट्रेन प्रत्येक रविवार को 10 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाई जाएगी।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन सोमवार तड़के 1:50 बजे होगा और यहां से यह पांच मिनट के ठहराव के बाद 1:55 बजे रवाना होगी। इस विशेष सेवा से टाटानगर समेत पूरे कोल्हान क्षेत्र को पश्चिम और दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक शहरों से जोड़ने में मदद मिलेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पूर्व ट्रेन के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य प्राप्त करें।

Related Posts