भाजपा मझगांव मंडल की बैठक सम्पन्न, 12 अगस्त को तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा निकालने का निर्णय

मझगांव: भारतीय जनता पार्टी मझगांव मंडल की एक अहम बैठक बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह हेंब्रम ने की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो, तथा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन तीयू विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को ‘तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मजहर हुसैन को संयोजक तथा खिरोधचंद्र महाकुड़ को सह संयोजक के रूप में सौंपी गई।
यात्रा के दौरान दो प्रमुख स्थलों पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। नवागांव पंचायत में खगेन पिंगुवा और ललित पिंगुवा, जबकि खैरपाल आसानपाठ पंचायत के लिए राजीव सिंकू और प्रकाश भूषण सिंकू को संयोजक नियुक्त किया गया।
पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा हम सबके लिए गौरव का विषय है और हमें इसे जनभागीदारी से सफल बनाना है।” उन्होंने 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि “संध्या 5 बजे झंडा सम्मानपूर्वक उतारें और देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीरों को याद करें।”
बैठक के अंत में झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
बैठक में महेंद्र प्रसाद गोप, फिरोज चंद्र महाकुड़, बुधराम हेंब्रम, संजीव कुमार बेहरा, संजीव कुमार पाडिया, संजीव सिंकु, मावीकर कुमार, ललित पिंगुवा, दिवाकर गोप, सरिम बिरवा, मार्शल पिंगुवा, दिवाकर राउत, सुशांत कुमार नायक, विकास नायक, सूरत नायक, मनकी बिरुवा, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद जमाल, नरेश दोराई, खगेश पिंगुवा और वासुदेव महाराणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।