गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कराने वाला कुख्यात अपराधी आशीष एनकाउंटर में ढेर

न्यूज़ लहर संवाददाता
धनबाद/प्रयागराज : गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता और झारखंड का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह बुधवार की रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहा के पास हुई इस मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, STF को इनपुट मिला था कि आशीष प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर STF ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही आशीष को पकड़ने की कोशिश की गई, उसने AK-47 और 9 एमएम की पिस्टल से पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आशीष रंजन सिंह धनबाद के जेसी मालिक रोड का निवासी था और झारखंड में हत्या, रंगदारी, अपहरण और अवैध हथियारों के मामलों में वांछित था। धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की साजिश में उसका नाम सामने आया था और तब से वह फरार चल रहा था।
STF की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था की बड़ी सफलता माना जा रहा है। झारखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों की संयुक्त निगरानी में कई दिनों से आशीष की तलाश चल रही थी। अब पुलिस उसके नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आशीष की मौत से झारखंड और उत्तर भारत के संगठित अपराध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।