Regional

गुवा सेल में ठेका मजदूरों का उग्र प्रदर्शन, 15 अगस्त के बाद चक्का जाम की चेतावनी

 

 

गुवा। पश्चिम सिंहभूम जिला में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में ठेका मजदूर और बेरोजगारों ने गुरुवार को गुवा स्थित सेल सिविल ऑफिस के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ठेका सफाई कर्मियों और सुपरवाइजरों के अपग्रेडेशन समेत कई वर्षों से लंबित स्थानीय समस्याओं को लेकर नारेबाजी की और जल्द समाधान की मांग की।

 

इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि सेल प्रबंधन अब तक सफाई कर्मियों का अपग्रेडेशन नहीं कर पाया है, जिससे मजदूरों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि सफाई कर्मचारियों को तत्काल अपग्रेड किया जाए। साथ ही कल्याण नगर में सेफ्टी टैंक की सफाई और मरम्मत, क्वार्टरों की छत से टपकते पानी की मरम्मत कर नए एलवेस्टर लगाने, और गुवा रेलवे मार्केट के समीप जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

 

महाकुड़ ने कहा कि बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। इसके अलावा उन्होंने 500 स्थानीय बेरोजगारों की स्थायी बहाली, और सेल की विभिन्न कॉलोनियों जैसे विवेक नगर, रामनगर, गुवा बाजार, कैलाश नगर, प्रीपेड कॉलोनी, हिरजीहाटिंग, सेवा नगर, नानक नगर, गोरख नगर आदि में स्थित क्वार्टरों की मरम्मती की मांग भी रखी।

 

प्रदर्शन के दौरान सेल सिविल विभाग के महाप्रबंधक राम बाबू ने यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आश्वासन दिया कि सभी मांगों को शीघ्र ही उच्च अधिकारियों तक भेजा जाएगा।

 

इसके बावजूद महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त तक इन मांगों पर अमल शुरू नहीं किया गया, तो 15 अगस्त के बाद यूनियन विशाल विरोध प्रदर्शन कर पूरे सेल का चक्का जाम करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाली सभी समस्याओं की जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी।

 

इस आंदोलन में यूनियन के अन्य प्रमुख सदस्य सिकंदर पान, रोहित पांडे, राजेश यादव, पदमा केसरी, प्रशांत चाम्पिया, उमेश नाग, संजय सांडिल, आरती होरो, टिमू गोच्छाईत, लक्ष्मी साहू, अंजली कुमारी, लक्ष्मी बड़ाइक, किशोर सिंह समेत सैकड़ों ठेका मजदूर शामिल रहे।

Related Posts