झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक सम्पन्न, विश्व आदिवासी दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजन का निर्णय*

मनोहरपुर: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की एक महत्वपूर्ण बैठक बृहस्पतिवार को मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर स्टेडियम प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निशु जैक चम्पीया ने की। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चाईबासा स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान महादान शिविर के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जेएलकेएम परिवार, पश्चिमी सिंहभूम की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में संगठन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य भाग लेंगे और रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर मनोहरपुर के उन्धन चौक में प्रखंड कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य यथार्थ कुमार महतो, अधिवक्ता सह युवा नेता महेंद्र जमुदा, भीमसेन सन्डिल, सुंदरलाल, उमेश, परमेश्वर, रिदेश्वर, शिवनंदन, बिजय देवगम सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संगठनात्मक एकजुटता और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की प्रतिबद्धता दोहराई।