Regional

नेमरा की वीर भूमि को सीएम हेमंत सोरेन का नमन, पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावुक श्रद्धांजलि

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रामगढ़।नेमरा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और झारखंड राज्य के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने नेमरा की धरती को क्रांतिकारी और वीर बताते हुए इसे अपने दादाजी की शहादत और पिता के संघर्षों की मूक गवाह कहा।

 

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा –

“नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है – हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है।”

 

इस भावुक पोस्ट के माध्यम से हेमंत सोरेन ने अपनी पारिवारिक विरासत और झारखंड आंदोलन की स्मृतियों को पुनः जीवंत कर दिया। उन्होंने अपने दादाजी वीर शहीद सोना सोबरन मांझी और पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

सीएम ने नेमरा में अपने पिता के श्राद्ध कर्म की पारंपरिक ‘तीन कर्म दिन’ की परंपरा का भी पूरी निष्ठा से पालन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गांव के लोगों के साथ समय बिताया, उनकी भावनाओं को साझा किया और शोक संतप्त माहौल में उन्हें ढांढस बंधाया।

 

नेमरा की इस ऐतिहासिक धरती पर मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल एक पुत्र का अपने पिता के प्रति सम्मान था, बल्कि यह झारखंड की उस संघर्ष गाथा का भी स्मरण था, जिसमें उनका परिवार पीढ़ियों से सहभागी रहा है।

 

मुख्यमंत्री के इस भावुक संदेश ने पूरे राज्य में लोगों को झकझोर दिया है, और उनके परिवार की ऐतिहासिक भूमिका को एक बार फिर श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जा रहा है।

Related Posts