एनएच-49 पर उड़ीसा बॉर्डर के पास बालू लदे दो हाईवा जब्त, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 पर उड़ीसा सीमा के निकट जामशोला के पास अवैध रूप से बालू लदे दो हाईवा को स्थानीय प्रशासन ने जब्त कर गुरुवार को थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। यह कार्रवाई अवैध खनन और बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत की गई, जो क्षेत्र में लगातार जारी है।
जब्त किए गए हाईवा की पहचान क्रमशः जेएच 01 बीएम 7096 और जेएच 06 सी 7163 के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों की विधिवत जांच की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
इस संबंध में अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन और इसके परिवहन के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई हाईवा जब्त किए जा चुके हैं और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।