Crime

रांची समेत तीन शहरों में 750 करोड़ के जीएसटी घोटाले पर ईडी का शिकंजा, शिव कुमार देवड़ा गिरोह के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची। राजधानी रांची समेत कोलकाता और मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह जीएसटी घोटाले के मामले में दूसरे चरण की बड़ी छापेमारी शुरू की। रांची के विभिन्न इलाकों में पुलिस छावनी जैसे हालात हैं। शिव कुमार देवड़ा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है।

गुरुवार सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी ने राजधानी रांची सहित कई विभागों में खलबली मचा दी है। रांची में पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट, जो लालपुर थाना क्षेत्र में आता है, को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां चौथी मंजिल पर चल रही कार्रवाई के कारण किसी भी व्यक्ति को अपार्टमेंट के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है। ईडी की टीम यहां समेत रांची के छह स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है।

 

ईडी सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी 750 करोड़ रुपये के बड़े जीएसटी घोटाले से जुड़ी है। यह दूसरा चरण है, जिसमें शिव कुमार देवड़ा गिरोह से जुड़े लोगों को निशाने पर लिया गया है। रांची के अलावा कोलकाता और मुंबई में भी ईडी की टीमें तड़के ही सक्रिय हो गईं और कुल आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

 

इससे पहले, जीएसटी घोटाले के पहले चरण की कार्रवाई के दौरान ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। ईडी को पता चला कि इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का अनुचित लाभ उठाने के लिए बिना वस्तु की वास्तविक खरीद-बिक्री के कागज़ी लेन-देन दिखाए गए और फर्जी बिलों का उपयोग कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया।

 

ईडी की शुरुआती जांच में सामने आया कि इस घोटाले में कई और लोग भी शामिल हैं। इन्हीं जानकारियों के आधार पर दूसरे दौर की छापेमारी शुरू की गई है, जो अब भी जारी है। फिलहाल ईडी ने कार्रवाई से जुड़े मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन छापेमारी की व्यापकता से स्पष्ट है कि यह झारखंड और अन्य राज्यों में फैले एक बड़े नेटवर्क पर प्रहार है।

 

प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मदद से ईडी की टीम सुरक्षा के बीच साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई है। इस घोटाले से जुड़े और भी कई नाम जल्द सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Related Posts